27 February 2023 02:28 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का जताया आभार
बीकानेर, 26 फरवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में संचालित 16 राजकीय विद्यालयों में नव निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर द्वारा राज्य मद से 1 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत अन्तर्गत रा.उ.प्रा.वि. चक विजयसिंहपुरा में 9 लाख रुपये, रा.उ.मा.वि. फूलासर बड़ा में 25.99 लाख रुपये, रा.उ.प्रा.वि. फूलासर छोटा में 5 लाख रुपये, रा.उ.प्रा.वि. कांटियों की ढाणी में 4 लाख रुपये, रा.बा.उ.प्रा.वि. झझू में 4 लाख रुपये, रा.उ.मा.वि. ग्रांधी में 10 लाख रुपये, रा.उ.मा.वि. सुरजड़ा में 6 लाख रुपये, रा.उ.मा.वि. भोलासर में 8 लाख रुपये, रा.उ.मा.वि. बीठनोक में 15 लाख रुपये, रा.उ.मा.वि. लोहिया में 9 लाख रुपये, रा.बा.उ.मा.वि. गजनेर में 8 लाख रुपये, रा.बा.उ.मा.वि. अक्कासर में 15 लाख रुपये, रा.उ.मा.वि. नोखड़ा में 15 लाख रुपये से शाला भवन में मरम्मत कार्य करवाया जायेगा तथा रा.उ.मा.वि. हदां मे 13.64 लाख रुपये, रा.उ.मा.वि. रणजीतपुरा में 13.64 लाख रुपये तथा रा.उ.मा.वि. बज्जू खालसा में 10.29 लाख रुपये की लागत से शाला भवन की चारदीवारी का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस राशि से शाला भवन की मरम्मत एवं विद्यार्थियों हेतु आवश्यक निर्माण कार्य किये जाने से विद्यालय में संसाधन एवं सुविधाओं का विकास होगा तथा शाला संचालन में मदद मिलेगी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि शिक्षा उनके विकास एजेंडे में सर्वाधिक प्रमुख है, इसलिये उन्होंने श्रीकोलायत क्षेत्र में स्कूली शिक्षा से काॅलेज शिक्षा के विकास हेतु विशेष प्रयास किए हैं। इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज श्रीकोलायत में 6 राजकीय महाविद्यालय, आई.टी.आई., 26 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, 80 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अनेक नवीन प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत एवं क्रमोन्नत हुए हैं। करोड़ों रुपए की लागत से महाविद्यालय एवं विद्यालयों में भवन निर्माण एवं संसाधन उपलब्ध करवाये गये हैं। इन प्रयासों की बदौलत कुछ वर्ष पूर्व तक शिक्षा में पिछड़े कहे जाने वाले श्रीकोलायत क्षेत्र में बेहतर सुधार देखने को मिल रहा है। ऊर्जा मंत्री ने इसका सम्पूर्ण श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को देते हुये उनका आभार व्यक्त किया है।
RELATED ARTICLES
03 November 2023 02:50 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com