14 March 2022 12:36 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार
बीकानेर,13 मार्च। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को नवनिर्मित 33/11 केवी जीएसएस गोडू का लोकार्पण किया।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि इस जीएसएस को बनाने के लिए 30 किलो मीटर 33 केवी लाईन एवं 1x3.15 एमवीए का सब स्टेशन बनाया गया है जिसकी लागत 304 लाख रूपये आई है।
वर्तमान में गोडू क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रणजीतपुरा 33 केवी जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी फीडर से की जा रही है जिसकी लम्बाई अत्यधिक होने तथा क्षेत्र में कृषि श्रेणी एवं घरेलू श्रेणी की बढ़ती मांग के कारण इस क्षेत्र में 33/11 केवी जीएसएस की आवश्यकता थी जिसके लिए इस जीएसएस का निर्माण किया गया है । उन्होंने कहा कि इसके बनने से गोडू, रणजीतपुरा, मोडायत क्षेत्र के करीब 30 चको के तकरीबन 3000 उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं उच्चगुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो पायेगी । साथ ही निगम को प्रतिवर्ष 5.30 लाख यूनिट एवं 37.14 लाख रूपये की बचत होगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा वर्तमान में बज्जू केहरली 33 केवी फीडर पर पांच जीएसएस जिसमें से रणजीतपुरा जीएसएस हटने से माणकासर, भलूरी, केहरली, राववाला 33/11 केवी जीएसएस पर भी वोल्टेज में सुधार होकर उच्चगुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति हो जायेगी।
इस अवसर पर डिस्काॅम के अधीक्षण अधिशाषी अभियन्ता रंजन ने क्षेत्र की विद्युत की जरूरतों व भावी योजना की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मंत्री भाटी को आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र कोलायत में विद्युत सुधार के कार्य निरन्तर जारी रहेगा।
इस अवसर पर बज्जू उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत, सहीराम, बज्जू सरपंच कप्तान मोहन लाल, ओपी खीचड़ डिस्कॉम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम आर मीना,एक्सईएन बी आर के रंजन,सहायक अभियंता रामसिंह मीणा,एईएन सिविल हिमेन्द्रसिंह,उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, बज्जू सरपंच मोहनलाल गोदारा,अनोपाराम बेनीवाल,सहीराम गोदारा,गणपतराम सीगड़,क़ानूराम उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com