21 July 2024 08:48 PM
बीकानेर। लाठी – सरियों से मारपीट कर गले में पहनीचे न तोड़ ले जाना व जान से मारने की धमकीदे ने का मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्जहुआ है। यह मामला पनपालसर निवासीविक्रमसिंह पुत्र नाहरसिंह राजपूत ने पेमासरनिवासी महावीर, जयपाल, लिखमाराम, रामरतन, हजारीराम के खिलाफ दर्ज करायाहै। घटना 18 जुलाई को पनपालसर की है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसकेसाथ लाठी व सरियों से मारपीट की और गलेमें पहनी चेन तोड़ ली। उसके बाद आरोपियोंने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस नेमामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com