22 May 2021 10:27 PM
जोग संजोग टाइम्स
जयपुर , 22 मई वर्तमान में इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र से जुड़े जिलों के लिए चालू नहरबंदी इतिहास की सबसे बड़ी नहरबंदी है, इसमें पंजाब में नहरों की रि-लाइनिंग एवं रखरखाव के लिए 60 दिन तक जल प्रवाह रोका गया है। बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर एवं बाड़मेर जिले पूर्णतः तथा सीकर एवं झुंझुनूं जिले आंशिक रूप से प्रभावित हैं। इस अवधि में पेयजल की उपलब्धता के लिए पीएचईडी ने डिग्गियों, टैंक आदि जल स्रोतों में पानी का स्टोरेज कर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की हैं। यह नहरबंदी 28 मई को समाप्त हो रही है।
जलदाय विभाग के एसीएस सुधांश पंत और जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन महाजन नहर बंदी के दौरान किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो और पीने का पानी मिलता रहे, इसकी लगातार मॉनिटरिंग में जुटे है। महाजन ने बताया कि पंजाब क्षेत्र में नहरबंदी के दौरान नहरी क्षेत्र में रि-लाइनिंग तथा जीर्णोद्धार का काम तीव्र गति से चल रहा है। इससे बरसात के दिनों में बहकर पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोका जा सकेगा और राजस्थान के लिए अधिक मात्रा में जल उपलब्ध हो सकेगा।
RELATED ARTICLES
21 January 2025 10:44 AM
31 July 2022 07:02 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com