13 May 2022 03:48 PM
जोग संजोग टाइम्स,
जिले के सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ सामूहिक गैंगरेप करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में पीड़िता ने एक महिला सहित कुल 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है । जिसकी जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार कर रहे हैं । पुलिस के अनुसार पीडिता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ बारी – बारी से खोटा काम किया व जान से मारने की धमकी दी । पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपिता पुर्णाराम , रतनाराम , रणजीत , संजय कुमार व गोमती के खिलाफ धारा 376 डी , 365 , 342 , 506 व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच में शुरू की ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com