04 July 2023 02:04 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर में खनि अभियंता कार्यालय में जबरन घुसने और दुर्व्यवहार करने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है. अभी तक पुलिस की ओर से कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है. माइनिंग इंजीनियर आरएस बलारा ने कोटगेट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बीरबल पुत्र रामचन्द्र और मामाराज नाम के दो व्यक्तियों पर सोमवार दोपहर उनके कार्यालय में जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाया है। उन्होंने कथित तौर पर खनन से जुड़े किसी मुद्दे पर बलारा के साथ दुर्व्यवहार किया।
इतना ही नहीं बलारा का यह भी आरोप है कि उन्हें धमकियां भी मिलीं. इससे सरकारी कार्यालय का कामकाज प्रभावित हुआ और सरकारी कामकाज बाधित हुआ. कोटगेट पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और अब दोनों आरोपी व्यक्तियों की तलाश कर रही है। दरअसल, बीकानेर में खनन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. विशेषकर कोलायत में खनन संबंधी मामलों पर विरोधी राय रही है। करमीसर फांटा पर एक पक्ष ने सड़क जाम कर खनन अभियंता के खिलाफ विरोध भी दर्ज कराया था. इसके बाद खनन से जुड़े लोगों ने भी उनके कार्यालय पर विरोध दर्ज कराया. अवैध रेत खनन और अनाधिकृत रॉयल्टी वसूली की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
RELATED ARTICLES
21 January 2025 10:44 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com