15 March 2023 02:45 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने पीबीएम अस्पताल सहित अपनी नई पुरानी कई बिल्डिंग्स पर सोलर प्लांट लगाने का निर्णय कर लिया है, जिससे हर महीने ग्यारह लाख रुपए के बिजली बिल की बचत हो सकेगी। कॉलेज सहित कई भवनों में पहले से सोलर प्लांट लगे हुए हैं लेकिन अब सोलह नए परिसरों को बिजली बिल से मुक्त करने की कवायद हो रही है। इससे पहले कुछ और भवनों में सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। दोनों को मिलाकर करीब सत्रह लाख रुपए की बचत हर महीने होगी।सोलर कंपनी के साथ एग्रीमेंट साइन करते हुए एसपीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी।कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि पीबीएम अस्पताल से जुड़े 16 भवनों के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्स्ट्रूमेंट लिमिटेड के साथ हुए एग्रीमेंट हुआ है। इसी के तहत मेडिकल कॉलेज और एशलिन सोलर इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड जयपुर के बीच रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का करार हुआ। प्राचार्य सोनी ने बताया कि यह अनुबंध 25 वर्ष तक के लिए हुआ है, इसमें बिजली खर्च में कुल 11 लाख रूपये की बचत आएगी, कंपनी की ओर से प्लांट निःशुल्क स्थापित किया जाएगा, इंश्योरेंस एवं रखरखाव की जिम्मेदारी भी कंपनी की रहेगी तथा 25 वर्ष बाद प्लांट चिकित्सालय प्रशासन को सुपूर्द कर दिया जाएगा।इन भवनों में लगेगा सोलर प्लांट
सोलर कंपनी के अधिकृत अधिकारी जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि एसपी मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध पीबीएम चिकित्सालय समूह के जनाना, बच्चा, मर्दाना अस्पताल, एडमिन ब्लॉक, कैंसर वार्ड, मेडिसिन आईसीयू, हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल, मेंटल अस्पताल, ट्रोमा सेंटर, ब्लड बैंक, श्वसन रोग अस्पताल, यूरोलॉजी, ईएनटी अस्पताल, पैलिएटीव केयर सेंटर व एक अन्य भवन में सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा। सिंह ने बताया सभी सोलर प्लांट अनुपयोगी छतों पर लगाये जाएगें। इन भवनों पर लगे सॉलर प्लांट से करीब 2.5 लाख सोलर यूनिट जनरेट होगी।
कुल सत्रह लाख रुपए बचेंगे
प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने दो दिन में एसपी मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, कॉलेज के 7 हॉस्टल सहित पीबीएम के 16 भवनों पर सोलर प्लांट लगाने के अनुबंध की कार्यवाही को शीघ्रता से पूर्ण किया है। इससे लगभग 17 लाख रुपए महीने की आर्थिक बचत होगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com