08 October 2021 07:40 PM
केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बीकानेर में ड्राईपोर्ट की स्थापना के सकारात्मक प्रयासों के मध्यनजर कंटेनर कोर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक प्रेमप्रकाश एवं वरिष्ठ मार्केटिंग एक्ज्यूकेटिव आशीष तिवारी ने बीकानेर जिला उद्योग संघ में बीकानेर के प्रमुख आयातकों व निर्यातकों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिले में रेल्वे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो स्थापित हो जाने से बीकानेर जिला देश के मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखेगा और बेरोजगारों को रोजगार मुहेया हो सकेगा, निर्यात सुलभ होगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों को मार्केट मिलेगा | वर्तमान में बीकानेर में कम से कम 24000 कंटेनर का आयात निर्यात होता है | राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि बीकानेर जिला एशिया की वूलन मंडी के नाम से विख्यात है एवं पापड़, भुजिया, रसगुल्ला के उत्पादन के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर की एक अनोखी पहचान है | ड्राईपोर्ट बन जाने से आयात होने वाला माल भी ओधोगिक इकाइयों के दरवाजे पर आसानी से पहूँच जाएगा तथा पूरे सम्भाग श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सरदारशहर, चूरू इत्यादि के भी आयातक / निर्यातक इसका लाभ उठा सकेंगे | वरिष्ठ प्रबंधक प्रेमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर संभाग में आयात व निर्यात हेतु ड्राईपोर्ट स्थापना के लिए काफी सम्भावनाएं नजर आ रही है और कोनकोर्ड की आज के संवाद का मुख्य उद्देश्य बीकानेर संभाग से होने वाले एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट के ट्रेफिक जेनरेट की जानकारी प्राप्त करना है | इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के प्रवीण गुप्ता, शेरसिंह एवं आयात निर्यात से जुड़े नवीन सुराणा, राजेश झंवर, अशोक सुराणा, अमित अग्रवाल, इन्दर मोहता, विनोद गोयल, वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, शिवरतन पुरोहित, हरिकिशन गहलोत, दिलीप रंगा, राकेश धायल आदि उपस्थित हुए |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com