30 September 2024 10:26 AM
बिजली कंपनी बीकेईएसएल के लिए काम करने वाले एक लाइन मेन की करंट से मौत के बाद शहरभर में हो रहे फॉल्ट दुरुस्त नहीं हो पा रहे हैं। बिजली कंपनी के फॉल्ट सही करने वाले कार्मिकों ने हड़ताल कर दी है, ऐसे में शहर भर में पांच सौ से ज्यादा बिजली संबंधित शिकायतों का निवारण नहीं हो पा रहा है। वहीं, सोमवार को कलेक्टरी पर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन की तैयारी हो रही है। लाइन मेन तेजकरण मेघवाल के परिजनों ने बिजली कंपनी
और विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है।प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा
नहीं देने के विरोध में सोमवार को कलेक्टरी पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा है कि तेजकरण के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नोकरी, पत्नी को भरण पोषण और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग रखी है। इसके साथ ही बीकेईएसएल के संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने और ड्यूटी टाइम आठ घंटे से अधिक नहीं रखने
की मांग की गई है।
कंपनी का आरोप, धमका रहे हैं कुछ लोग
कंपनी का कहना है कि रविवार को दूसरे दिन भी कुछ लोगों की धमकी के कारण संविदा कर्मचारी काम पर नहीं आए जिससे रखरखाव का पूरी ठप पड़ा है। कंपनी को अब तक 500 से अधिक शिकायतें मिली है जिनका निराकरण नहीं हो पा रहा है। करीब 11 आपातकालीन
शिकायतें है। कल शाम को नत्थूसर बाग और नायपीर दरगाह क्षेत्र में बिजली बन्द होने पर लोगों ने जैसलमेर रोड गौशाला जीएसएस पर जाम कर रखा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है लेकिन कर्मचारी कामनहीं कर पा रहे है। इसी तरह 132 केवी जीएसएस के नम्बर एक फीडर को स्पार्किंग के कारण बन्द करना पड़ा जिसे कर्मचारी ठीक नहीं कर रहे हैं। इससे सुजानदेसर और चेतनानंद जीएसएस बन्द पड़े हैं। शिकायतों का निराकरण नहीं होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। कंपनी धमकी से डरे कर्मचारियों को समझाने का प्रयास कर रही है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com