31 October 2022 05:15 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बाड़मेर में शादी के 6 माह बाद ही पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के चाचा का कहना इसका पति दूसरी शादी करना चाहता था। इस वजह से पति, सास, ससुर, ननद ने मिलकर हत्या कर दी। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाने से महज 3 किलोमीटर दूर चूली डूंगरी की है। चौहटन पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।मृतका के चाचा आसुराम के मुताबिक घटना 29 अक्टूबर की रात को करीब 9 बजे की है। कमरे में पति बंशीलाल (22) ने उसका गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या करने में पति के साथ उसकी सास मूलीदेवी (40), ससुर आत्माराम (50) और ननद नोखो (18) भी है। रविवार सुबह गांव वालों ने 11 बजे पीहर पक्ष को फोन करके बोला कि विवाहिता कुटली देवी की मौत हो गई है। पुलिस भी उस समय पहुंची। पुलिस ने एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। रविवार शाम करीब 6 बजे मृतका के शव डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी पोस्टमार्टम करवाने के लिए रखवाया गया। इसके बाद चाचा ने रविवार देर रात पुलिस को रिपोर्ट दी।बाड़मेर से एफएसएल टीम ने घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने मृतका के चाचा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पति व उसके परिवार से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति का किसी दूसरी युवती से अफेयर चल रहा था, इसकी भनक पत्नी को थी। विवाहिता को शादी के बाद से परेशान करता था।6 माह पहले हुई थी शादी पुलिस के अनुसार मृतका के चाचा आसुराम निवासी आटी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी भतीजी कुटली देवी (20) की शादी 6 माह पहले चूली डूंगरी निवासी बंशीलाल पुत्र आत्माराम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी भतीजी को पति, सास-ससुर व ननद परेशान करते थे। शनिवार रात को भतीजी कुटली की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर चौहटन सीआई भुटाराम मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे।
RELATED ARTICLES
21 January 2025 10:44 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com