24 October 2024 09:45 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
अगर आपने बैंक में ज्वाइंट अकाउंट खुलवा रखा है तो आपको इसे लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि एक कंपनी के ज्वाइंट अकाउंट से 9 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी का यह केस एक निजी बैंक की शिकायत के आधार पर दर्ज किया है.
दरअसल एक ठग ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ज्वाइंट अकाउंट में ठगी होने से बचने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए.
क्या है पूरा मामला
ठगी की इस वारदात को एक्सिस बैंक की ब्रांच में अंजाम दिया गया. यहां एक ठग ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया और अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करने की रिक्वेस्ट की. इसके लिए इस ठग ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स लगाएं. वहीं, दूसरी ओर इस ठग ने कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस पाने के लिए बैंक से एक और रिक्वेस्ट की. हैरानी की बात है कि इसके लिए भी फर्जी दस्तावेज लगाए गए. इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस मिलने के बाद ठगों ने कंपनी के खाते से अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर लिया. एक्सिस बैंक के मैनेजर की शिकायत पर ठगी का यह मामला दर्ज किया गया. बैंक मैनेजर ने बताया कि खाते में मोबाइल नंबर चेंज करने की रिक्वेस्ट 7 जून को की गई थी.
बैंक खातों में ठगी से बचने के लिए क्या करें
-चाहें ज्वाइंट अकाउंट हो या सिंगल अकाउंट, दोनों ही बैंक खातों की नियमित तौर पर निगरानी करनी चाहिए.
-खासकर तब जब खाते में कोई बड़ा ट्रांजेक्शन देखने को मिले. इसके लिए नियमित तौर पर अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें.
-टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन का इस्तेमाल करें. ऐसे में आपके अकाउंट में होने वाली हर गतिविधि को पूरा करने के लिए आपकी अनुमति की जरूरत होगी.
-एक नियमित अंतराल पर बैंक अकाउंट्स में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करते रहें. इसके लिए बैंक जाकर KYC जरूर कराएं. इसके साथ ही, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल स्ट्रॉन्ग पासवर्ड के साथ करें और इसे भी नियमित तौर पर अपडेट करते रहें.
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com