21 October 2022 04:19 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
एक रुपए की उधार नहीं देने पर 2 युवकों ने सिर में ईंट मारकर 1 व्यक्ति का मर्डर कर दिया। हमले में 2 लोग घायल हो गए, जिनको हनुमानगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी दोनों युवकों को राउंडअप कर लिया है। यह पूरा मामला जिले के संगरिया कस्बे का है।सीआई हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि विनोद कुमार (65) पुत्र रतनलाल लौहार निवासी वार्ड 30 संगरिया ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि मेरा भतीजा संदीप कुमार पुत्र देवीलाल कोर्ट रोड पर गुलमर्ग वैराइटी स्टोर के नाम से दुकान करता है। गुरुवार रात करीब 9:45 बजे मेरा भतीजा दुकान बंद कर रहा था। इस दौरान 2 लड़के सुनील और रोहित उसकी दुकान पर आए और उन्होंने 1 रुपए की इलायची मांगी। इस पर मेरे भतीजे ने कहा कि इलायची नीचे दब गई है, कोई और सामान ले लो, तो उन्होंने कहा कि हमें तो इलायची ही चाहिए। इसके बाद संदीप ने इलायची निकालकर उनको दे दी, लेकिन उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और मेरे भतीजे को गालियां देते हुए झगड़ा करने पर उतारू हो गए। इतने में आसपास के 1-2 लोग वहां आ गए और उनको समझाकर भेज दिया।विनोद कुमार ने बताया कि संदीप ने इस बात की सूचना मेरे भाई देवीलाल और अशोक कुमार को दी तो दोनों भी दुकान पर पहुंच गए। करीब 10-15 मिनट में सभी दुकान बंद करके घर के लिए रवाना हो गए। मेरा भतीजा संदीप और मेरा भाई अशोक कुमार बाइक पर थे, जबकि देवीलाल पैदल था। जब संदीप और अशोक कुमार गुप्ता फोटो स्टेट की दुकान के पास पहुंचे तो संदीप से झगड़ने वाले सुनील और रोहित बाइक पर आए और उनकी बाइक को रोक लिया। विनोद कुमार ने बताया कि इनमें से 1 के पास कापे जैसा हथियार था और एक के पास ईंट थी। बाइक से उतरते ही एक ने कापा से संदीप पर हमला किया और दूसरे ने सिर में ईंट से हमला किया। मेरे भाई अशोक ने संदीप को छुड़ाने की कोशिश की तो दोनों ने अशोक पर भी हमला कर दिया।विनोद कुमार ने बताया कि इस दौरान पैदल-पैदल आ रहे मेरे भाई देवीलाल ने जब उनको मारपीट करते देखा तो भागकर उनको छुड़ाने गया। इस दौरान एक लड़के ने ईंट से देवीलाल के सिर में चोट मारी। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर काफी लोग आ गए तो उनको देखकर दोनों आरोपी वहां से भाग गए। लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देवीलाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मेरे भाई अशोक कुमार और भतीजे संदीप को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। सीआई ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों हमलावरों को राउंडअप कर लिया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com